काला
काला
काला रंग देता गहराई का संकेत,
शक्ति, अद्भुत निर्मलता का सचेत
होती अंतर्दृष्टि भेदन अद्वितीयता
जो जीवन को दे जाता सजीवता
काला रंग करे चुनौतियों का सामना,
जीवन के हर पहलू में न मनोकामना
संघर्षीय राह दिखा करता मार्गदर्शन
ये बन जाता चुम्बकीय गति जंक्शन
लालित्य से युक्त काला एक निष्ठा,
सौंदर्य की रस बहार एक पराकाष्ठा।
जैसे कोहिनूर की चमकीली किरण,
जीवन के हर आयाम का करे वरण।
इसका परिष्कार,हो उसकी महिमा,
जो जीवन को हर पल देता गरिमा
काले रंग की आंखें काली परछाईं
जिसमें बसे झलक कान्हा की नांई
ये संवेदनशील सौम्यता का प्रतिबिम्ब।
जीवन की धारा में बहता दिखे बिम्ब
उन्नति की ओर बढ़ता अचेतन रहस्य
प्रकाश रहित ,कालातीत गहन दृश्य
दृढ़ इच्छाशक्ति, परिपूर्णता का बोधक
कभी-अभी ये काला रंग होता गतिरोध
काला कर्मफल दाता शनि की पहचान,
उसमें छिपी निष्पक्षता की आन-बान
माथे पर काला टीका नजर से बचाये
गोरी के नैनों में सज काजल कहलाये
जिस रंग मिले फीका गहरा होत जाये
देख काले बदरा इन्द्रधनुष डर जाये
