STORYMIRROR

Yudhveer Tandon

Inspirational

2  

Yudhveer Tandon

Inspirational

खेल जिंदगी का

खेल जिंदगी का

1 min
304


बड़ा निराला खेल ज़िन्दगी का

मिश्रण है ये सफाई गन्दगी का


सब कुछ यहाँ पर उजला नहीं

हार अंधेरे से कुछ बदला नहीं


चला गया एक बार जो यहाँ से

वापिस न मुड़कर आया जहाँ में


कीमत को अपनी तुम जानो भाई

यहाँ आने का मकसद पहचानो भाई


आये हो तो कुछ कर के तुम जाओ

न अपना जीवन यूँ व्यर्थ में गंवाओ


रखा क्या इन फ़िजूल की बातों में

ढूंढ राह उजली न उलझो रातों में


जीवन तुम्हारा रत्न एक अनमोल

तू पैसे के भार से न इसको तोल


उतार चढ़ाव बहाव ठहराव जमाव

क्यों घबराना सब जीवन के पड़ाव


कहना बन्दे तू युद्धवीर का मान

मोल अपने जीवन का पहचान



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational