उड़ान
उड़ान
आगाज़ तो कर करने का अंजाम भी मिलेगा
नामुम्किन को मुम्किन कर ही मुकाम मिलेगा
छोटे छोटे प्रयास ही, परिवर्तन लेकर आते हैं
निरन्तर कोशिश से ये पर्वत विशाल भी हिलेगा।
आज लगाया पौधा कल फूल बन जरूर खिलेगा
मेहनत का फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा
गर लगता है कि फ़टी हुई है किस्मत आज तेरी
मत डर तेरी मेहनत का धागा इसे जरूर सिलेगा।
गिरते पड़ते ही सही दौड़ लगाना तू सीख जाएगा
जलते बुझते सीखेगा जलना तो कौन बुझा पाएगा
हँसने दे उनको जो भी हँस रहे हैं तुझ पर आज
वक्त बड़ा बलवान वक्त ही सबको सब बताएगा।
रूखी सुखी से है गुजरा तो क्या कल भी आएगा
भूखे पेट सोना रहा तो क्या कल भर पेट खाएगा
वक्त का क्या आज नहीं है बस में हो बेबस यहाँ
कल समा तेरा झूम के तेरे कदमों में आ जाएगा।
