STORYMIRROR

Yudhveer Tandon

Abstract

3  

Yudhveer Tandon

Abstract

उड़ान

उड़ान

1 min
240

आगाज़ तो कर करने का अंजाम भी मिलेगा

नामुम्किन को मुम्किन कर ही मुकाम मिलेगा

छोटे छोटे प्रयास ही, परिवर्तन लेकर आते हैं

निरन्तर कोशिश से ये पर्वत विशाल भी हिलेगा।


आज लगाया पौधा कल फूल बन जरूर खिलेगा

मेहनत का फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा

गर लगता है कि फ़टी हुई है किस्मत आज तेरी

मत डर तेरी मेहनत का धागा इसे जरूर सिलेगा।


गिरते पड़ते ही सही दौड़ लगाना तू सीख जाएगा

जलते बुझते सीखेगा जलना तो कौन बुझा पाएगा

हँसने दे उनको जो भी हँस रहे हैं तुझ पर आज

वक्त बड़ा बलवान वक्त ही सबको सब बताएगा।


रूखी सुखी से है गुजरा तो क्या कल भी आएगा

भूखे पेट सोना रहा तो क्या कल भर पेट खाएगा

वक्त का क्या आज नहीं है बस में हो बेबस यहाँ

कल समा तेरा झूम के तेरे कदमों में आ जाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract