STORYMIRROR

Yudhveer Tandon

Others

3  

Yudhveer Tandon

Others

मजबूर

मजबूर

1 min
401

कभी किसी की खुशी के लिए

कभी किसी की हँसी के लिए

होना ही पड़ता है मुझे मजबूर

हर किसी की


चाह कर भी व अनचाहे भी

जानकर भी व अनजाने भी

सहना पड़ता है बहुत कुछ

मन के माने या मनमाने भी


फरियाद जो कोई सुन ले

राह जो कोई चुन ले

कुछ तो हो ऐसा

कि आह तो कोई सुन ले


Rate this content
Log in