मजबूर
मजबूर
1 min
401
कभी किसी की खुशी के लिए
कभी किसी की हँसी के लिए
होना ही पड़ता है मुझे मजबूर
हर किसी की
चाह कर भी व अनचाहे भी
जानकर भी व अनजाने भी
सहना पड़ता है बहुत कुछ
मन के माने या मनमाने भी
फरियाद जो कोई सुन ले
राह जो कोई चुन ले
कुछ तो हो ऐसा
कि आह तो कोई सुन ले
