कोरोना से ना डरना
कोरोना से ना डरना
कोरोना वायरस से तुम ज़रा भी डरो ना
सतर्क रहो जी गफलत से बेमौत मरो ना
मानवता पर वायरस का है ये आक्रमण
बस एक जुकाम तो है गुजर जायेगा ये भी
बस एक मुकाम तो है पार हो जायेगा ये भी
साफ सुथरा रखो तुम घर का हर एक कोना
अवसर ये सर्व व स्वसुरक्षा का ज़रा न खोना
आ गया चपेट में जो भी अकेला हो स्वयं ही
छोड़े इस कोरोना वायरस के बोझ को ढोना
नामुमकिन नहीं मुमकिन है इससे स्वस्थ होना
कुछ हिदायतों को ध्यान में होगा हमे रखना
वरना वायरस से हार का स्वाद होगा चखना
हाथों को बारम्बार होगा हमे साबुन से धोना
वायरस के जाल को पड़ेगा मिलकर तोड़ना
सामाजिक सम्मेलनों को भी पड़ेगा छोड़ना
हुआ न गर विदेशी संक्रमित से कोई सम्पर्क है
डरो ना साधारण जुकाम कोरोना में बड़ा फर्क है
लक्षण दिखते ही इलाज के लिए करना सम्पर्क है
जानकारी में ही बचाव भैया अफवाहें कोरी नर्क हैं
सबकी जिम्मेबारी 'युद्धवीर' करना इसका बेड़ा
गर्क है...
