STORYMIRROR

Dr.Padmini Kumar

Tragedy

3  

Dr.Padmini Kumar

Tragedy

कब गायब होगा यह बम का बरसा

कब गायब होगा यह बम का बरसा

1 min
166

            

कहां से आया यह काला बादल

 बीत चुके हैं दिन और दिन

 पाक पर डाला उग्र से बम

 कश्मीर पर भी भारी से भारी बम

वहां से आया यह काला बादल।

 कहां से आया यह काला बादल

बिगड़ती रही मानवीय स्थिति कश्मीर में

 पाक के साथ शांति के तैयार नहीं कभी

  वहां से आया यह काला बादल।

 कब गायब होगा यह काला बादल

शर्त रखते-रखते भारत और पाकिस्तान 

 वापस नहीं लेते अपने सैनिकों को

कम नहीं करते बम का फेंक

कब गायब होगा यह काला बादल ?

यह नहीं रहा काला बादल

यह होता धुआं बादल बम का

यहां नहीं रहता अभी एक बुद्ध

शांति शांति कहकर रुक करें युद्ध

कब गायब होगा यह बम का बरसा ?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy