कब गायब होगा यह बम का बरसा
कब गायब होगा यह बम का बरसा
कहां से आया यह काला बादल
बीत चुके हैं दिन और दिन
पाक पर डाला उग्र से बम
कश्मीर पर भी भारी से भारी बम
वहां से आया यह काला बादल।
कहां से आया यह काला बादल
बिगड़ती रही मानवीय स्थिति कश्मीर में
पाक के साथ शांति के तैयार नहीं कभी
वहां से आया यह काला बादल।
कब गायब होगा यह काला बादल
शर्त रखते-रखते भारत और पाकिस्तान
वापस नहीं लेते अपने सैनिकों को
कम नहीं करते बम का फेंक
कब गायब होगा यह काला बादल ?
यह नहीं रहा काला बादल
यह होता धुआं बादल बम का
यहां नहीं रहता अभी एक बुद्ध
शांति शांति कहकर रुक करें युद्ध
कब गायब होगा यह बम का बरसा ?
