कौन है उपवन का माली
कौन है उपवन का माली
कौन है उपवन का माली,
जिसने सींची है डाली डाली।
कौन है पथ मत का साथी,
जिसने झेलीं हैं आंधी पानी।
कौम बना है कौन बनेगा,
उपवन का माली हो झांसी।
तय करना ही होगा चमन को,
संकल्प बता सभी वतन को।
समय आ गया है जतन को,
कौन होगा उपवन का माली,
पाषाण भी उठेगा दफन को।
