काश मैं टैड़ी होता...
काश मैं टैड़ी होता...
काश ! मैं टैडी होता, तुझे गिफ्ट में मिला होता
तू जितनी खुश होती, मैं उतना खुश मिला होता
काश ! मैं टैडी होता।
मेरा मुस्कान भरा वो सुंदर हावभाव देख कर
तेरे चहेरे पे खुशी का भाव देखने को मिला होता
काश ! मैें टैडी होता।
खुशी के मारे तू ऊछल कर मुझे गले लगा लेती
तुझ से गले मिल कर, दिल में फूल खिला होता
काश ! मैं टैडी होता।
मैं तेरे बेडरूम के एक कोने में, मैं पड़ा रहता
बार बार तेरे दिदार का मौका मुझे मिला होता
काश ! मैं टैडी होता।
पर कभी कभी सोचता हूँ टैडी नहीं हूँ वो सही है
रूइ रूइ अलग कर के, मुझे तकिया बना दिया जाता
पर फिर भी
काश ! मैें टैडी होता।

