काफी है
काफी है
मुझे समझाने की जरूरत नहीं है,
बस मुझे समझ लो काफी है।
मुझे संभल के चलना आता है,
बस खुद को संभाल लो काफी है।
मुझे सहारे की जरूरत नहीं है,
बस तुम बेसहारा मत होने दो काफी है।
मुझे बोलने की जरूरत नहीं है,
बस तुम खामोश मत होने दो काफी है।
मुझे तुम्हारी मौजूदगी की जरूरत नहीं है,
बस तुम्हारा होना ही काफी है...

