ये दूरी बेहद जरूरी थी?
ये दूरी बेहद जरूरी थी?
हमने सुना है कि तुमने बात करने से साफ
इंकार कर रखा है,
और कोई गुस्ताखी ना कर ले इसीलिए 2-4
पहरेदार भी लगा रखा है:
माना कि यह तुम्हारी मजबूरी थी,
पर एक बात बताना,
क्या ये दूरी बेहद जरूरी थी?

