कामयाबी की सीढ़ी
कामयाबी की सीढ़ी
#ऑथर ऑफ़ द मंथ
#दिनांक: 13.11.2022
विषय: कामयाबी की सीढ़ी
कामयाबी मिलती है उन्हें अवश्य ही,
जो मन में दृढ़ संकल्प करते हैं,
अपने मकसद को पाने के लिए,
किसी भी हद से वो गुज़रते हैं।
आलस नहीं करते हैं वे कभी भी,
मेहनत हरदम ख़ूब ही करते हैं,
मुश्किलों से बिलकुल डरते नहीं हैं,
डट कर मुक़ाबला उनका करते हैं।
चलते है हरदम सच की राह पर,
झूठ से परे हरदम ही रहते हैं,
रखते हैं मान मानवीय मूल्यों का,
और अपने वतन से प्यार करते हैं।
देश के हितों का मन में ध्यान धरकर,
भाईचारे से सबसे हरदम चलते हैं,
संतोष की ज्योति मन में जलाकर,
धैर्य को हमेशा दिल में धरते हैं।
कभी करते नहीं हैं बुरा किसी का भी,
मन में दया का भाव सदैव ही रखते हैं,
अच्छाई की राह पर चलकर हमेशा,
हर किसी को ही मोहित वो करते हैं।
ईश्वर भी राज़ी रहते हैं उन पर ही,
जो इस राज़ को ख़ूब ही समझते हैं,
ईश्वर की मर्ज़ी से ऐसे लोग एक दिन,
कामयाबी की सीढ़ी अवश्य ही चढ़ते हैं।
