STORYMIRROR

Dinesh paliwal

Inspirational

4  

Dinesh paliwal

Inspirational

।। जय जय बोल ।।

।। जय जय बोल ।।

1 min
368

अश्रु धरा पर गिरे जो मेरे,

न समझो मेरी कमजोरी है,

ये तो उन वीरों को समर्पित,

रक्षित जिनसे घर की देहरी है।।


जान हथेली पर हरदम रखते,

सपूत ये भारत माँ के मतवाले,

मुंह से तो निकली आह नहीं,

पग पड़े भले कितने ही छाले।।


कोई लालच कोई धन वैभव,

इन को तो बस रास नहीं आये,

लिपट तिरंगे में हो अंत विदाई,

ये ही इनके बस दिल को भाये।।


इनके भी मात, पिता,बालक,

बहुतों से जग में इनका नाता,

जब बात निभाने की रिश्ता हो,

सब से पहले है भारत माता ।।


इनके बलिदानों और कुर्बानी का,

तुम दे पाओगे क्या कुछ भी मोल ,

बस पकड़ राह उनकी चल देखो,

हर पग उनकी जय जय बोल ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational