STORYMIRROR

Bherusingh Chouhan

Inspirational

4  

Bherusingh Chouhan

Inspirational

जश्न ए आजादी

जश्न ए आजादी

1 min
200


आजादी के दीवानों का,

जश्न आज मनाएंगे ।

वन्दे मातरम् गाएंगे हम

वन्दे मातरम् गाएंगे ।।

आजादी का मिलकर सपना 

सब ने आज सजाया था ,

माटी को हाथों में लेकर

माथे तिलक लगाया था ।

राह भरी हो कांटों की भी,

हंसकर गले लगाएंगे ।

वन्दे मातरम् गाएंगे हम

वन्दे मातरम् गाएंगे ।।

गीदड़ की नहीं फौज हमारी

है शेरों की दहाड़ हम,

सीना है फौलादी का ये 

हाथी की चिंघाड़ हम ।

नज़र दिखाए कोई हमको 

सबक उसे सिख लाएंगे ।

वन्दे मातरम् गाएंगे हम ,

वन्दे मातरम् गाएंगे ।।

फांसी के फंदे पर यारों 

झूल गए थे ये सारे ,

कफ़न बांधकर आजादी का

नहीं मौत से ये हारे ।

नहीं झुकेगा कभी तिरंगा 

इसकी शान बढ़ाएंगे ।

वन्दे मातरम् गाएंगे हम

वन्दे मातरम् गाएंगे ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational