जरुरी तो नहीं?
जरुरी तो नहीं?
हर बार तुझसे हम तुझे मॉंगे जरुरी तो नहीं ?
हर बार हम यूँ दिल को मना लें ये जरुरी तो नहीं?
दिल दे कर दिल ही जलायें ये जरुरी तो नहीं ?
सब के बाद याद तुझे आये ये जरुरी तो नहीं?
हो मोहब्बत पर तू तरसाये जरुरी तो नहीं?
अकेले में हम तड़पते रहें जरुरी तो नहीं?
बोलें हम रोये हम सब कुछ सही या ग़लत लिखें भी हम जरुरी तो नहीं ?
बार बार लिखे खुद ही पढ़ें भी फिर मिटाये हम जरुरी तो नहीं ?
माना के नहीं हम दोनों बराबर हाँ मगर फिर भी सब समझें भी हम जरुरी तो नहीं ?
इश्क़ बेपनाह सही एहसास हम ही दिलायें जरुरी तो नहीं?
मर रहें तेरी एक नज़र को हाल तू फिर भी न पूछें जरुरी तो नही ?
दुनिया हो तुम मेरी बात ये दोहराया करें हम जरुरी तो नहीं ? बनकर साँस हमारी तू यूँ छोड़कर चला जाये जरुरी तो नहीं?
