ज्ञानकी ज्योत
ज्ञानकी ज्योत
ज्ञान जीवन में जरुरी है,
उसका महिमा भूलना नहीं।
ज्ञान की प्राप्ति कठीन है,
राह मीले तो भूलना नहीं।
ज्ञान देनेवाला ढुंढना पड़ता है,
गुरु मिले तो भूलना नहीं।
ज्ञान का सागर गेहरा है,
ड़ूबकी लगाना भूलना नहीं।
ज्ञान के मोती मिल जाये तो,
कही खो न जाय भूलना नहीं।
ज्ञान की ज्योत जरुर जलती है,
बुझ न जाय भूलना नहीं।
ज्ञान हृदय में उतर जाये तो,
उसे पचाना भूलना नहीं।
ज्ञान से सन्मान मिलता है "मुरली"
नम्रता कभी भूलना नहीं।