STORYMIRROR

RAJNI SHARMA

Classics Inspirational

4  

RAJNI SHARMA

Classics Inspirational

जनवरी का अभिनंदन

जनवरी का अभिनंदन

1 min
248

नववर्ष का प्रथम माह,

शीत बयार होती अथाह,

दिनकर का उत्तरायण में,

शनै शनै बढ़ना ,

शीतल से किरणों का मिलन,

कुछ नवल आशाएँ,

मन में संजोए ,

नववर्ष का नवउमंग स्वागतम् ।


पौष मास भानु दादा का सुबह-शाम का अंतर,

समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले का अवतरण,

मध्यकालीन कवि बहुभाषी ज्ञानी विद्वान,      

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र साहित्य के कीर्तिमान। 


भारतीय संस्कृति का विश्व में करना प्रचार प्रसार,

9 जनवरी 2003 को प्रवासी का निवेश विकास, 

अंतराराष्ट्रीय हिंदी दिवस हम सबका स्वाभिमान, 

प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि,

युवा दिवस पर विवेकानंद शून्यता ज्ञान।


14 को संक्रांति, बीहू, घुघुतिया सरहुल पर्व,

15 को थलसेना दिवस का सम्मानित आगाज़,

18 को राष्ट्र जागृति लाने वाले हरिवंशराय,

19 को मेवाड़ महाराणा प्रताप की वीरता अपार,

खालसा पंथ के दसवें गुरु की शौर्य गाथाएँ।

23 को पराक्रमी सुभाष चंद्र बोस का स्मरण।


24 को मनोबल बढ़ाती जगत वीरांगनाएँ,

25 को लोकतंत्र का मतदाताओं का निश्चय बल,

गणतंत्र गौरव दिवस की देशभक्त शुभकामनाएँ,

30 को गाँधी जी संग बुनियादी शिक्षाएँ,

करें गणेश देव वंदन जनवरी माह अभिनंदन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics