STORYMIRROR

Mamta Singh Devaa

Inspirational Children

4  

Mamta Singh Devaa

Inspirational Children

जन्मदिन भाईयों का

जन्मदिन भाईयों का

1 min
369

जन्मदिन मुबारक हो

जियो हज़ारों साल

आपस में हमेशा

इसी छुटपन की तरह

करो प्यार,


इतना करो प्यार

इतनी खाओ कसम

बाद में चाह कर भी

इन्हें ना हो तोड़ने का दम,

इसी तरह रहो एक साथ

डाल हाथों में हाथ

गले में बाहें डाले

तुमको अलग करने की कोशिश में

निकल जायें लोगों के दिवाले,


भाई ही बने रहो ना बनो रिश्तेदार

इनकी कोई कमी नहीं 

कतार में खड़े हैं हज़ारों हज़ार,

तुम भी कहोगे

हमने जो खुद ना किया

वो तुमको सीखा रहे हैं


पता है हम अपने बड़े होने का 

हक़ जता रहें हैं,

क्या करें जो गलती हमने की 

उससे तुमको बचा रहे हैं

मिर्च को गुड़ समझ कर खा लिया है

अब चिल्ला रहे हैं,

तुम ना करना ऐसी गलती


ना लड़ना एक - एक इंच जमीन के लिए

धन - दौलत तो आना - जाना है

बस हिम्मत करके प्यार को बचाना है,

प्यार को समझो प्यार को जानो

क्योंकि तुमको अपना घर

हिन्दुस्तान - पाकिस्तान नहीं बनाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational