STORYMIRROR

जियो हर पल

जियो हर पल

1 min
28K


जियो, तो पल अच्छी याद बन जाते हैं

ना जियो, तो बस कटते जाते हैं

परिवार, दोस्त, अपने, रिश्ते बस मोती हैं उस माला के

जो इस जीवन रूपी धागे में पिरोये जाते हैं


खुद के साथ हो तो अकेले तुम नहीं

ज़िन्दगी तुम से है, लोगों के ज़िन्दगी में होने से नहीं

रो कर, थम कर, शोक मनाना बन्द करो

आगे बड़ो और देखो दुनिया में मौके कम नहीं


खुश हो तो, सारा संसार सुनहरा लगता है

और ना हो तो, शीतल जल भी खारा लगता है

अच्छा सोचो तो, हर चहरा सच्चा लगता है

और ना सोचो तो, आईने में भी दाग गहरा लगता है


ज़िन्दगी कब खत्म, क्या पता, हर पल को भरपूर जी जाते हैं

अफ़सोस ना हो बाद में फिर, जो करना है, आज ही कर जाते हैं

कल होगा जो देखा जाएगा

चलो अपने आज को महत्वपूर्ण बनाते हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational