STORYMIRROR

Kishan Negi

Romance

4  

Kishan Negi

Romance

जिनको हम बहुत चाहते हैं

जिनको हम बहुत चाहते हैं

1 min
460

हम जिनको अक्सर बहुत चाहते हैं 

जाने कब रूह में उतर जाते हैं 

फिर दुबककर दिल के किसी कोने में 

एहसासों के कच्चे धागे कुतर जाते हैं


हमें भला कब ऐतराज था कि 

उनको चाहिए इस दिल में कोई ठिकाना 

मगर हमारी भी यहाँ शर्त ये थी कि 

ताउम्र छलकता रहे इश्क़ का पैमाना


यहाँ हमारी परेशानी ये है कि

कैसे कटेगा लंबा सफ़र उनके बिन 

मगर वह तड़पते हैं इस इंतज़ार में 

कब ढलेगी रात और कब होगा दिन


तुम हमको न चाहो बेशक तुम्हारी मर्ज़ी 

मगर ये तो बताओ क्या कहता है दिल 

चेहरे की खामोशियाँ तो बता रही हैं 

 अब तक नाराज है गालों का काला तिल


हमको भला क्यों बेवजह ऐतराज होगा 

तुम्हारा दिल कहाँ-कहाँ भटकने लगा है 

मगर बेशुमार सुकून मिलता है जब ये सुना कि 

हमारा दिल तुम्हारी ज़ुल्फ़ों पर लटकने लगा है।

 

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance