जिंदगी
जिंदगी
जिंदगी क्या है
वो जो भगवान ने जीने के
लिए दी है इंसान को
या वो जो इंसान जी रहा भूल
कर अपनी पहचान को,
लोग कहते हैं
जी लो
क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
मैं कहती हूं
क्यों जिए ऐसी जिंदगी जो
मिटा दे अस्तित्व ही हमारा,
लोग बन चुके हें
दुश्मन एक दूसरे की जान के
की हे भगवान
तूने ये दुनिया बनाई तो
क्यों बनाई
इसमें इंसान ना रहे
इंसान के।
