होप
होप
हर तरफ रोना ही रोना
की कब खत्म होगा ये कोरोना !
जिंदगी में उथल पुथल मचाई है
मौत कोरोना का रूप लेकर आई है !
मत हारना हौसला हे दुनिया वालों
अगर बुरा अभी सही तो
अच्छा वक्त भी दूर नहीं !
अपनी रक्षा न कर सकें
इतने भी मजबूर नहीं !
सरल से उपायों को अपना
रोग प्रतिऱोधकता को बढ़ाना है
घर में समय बिता
कोरोना को हराना है !
बीत जाएगा ये वक़्त भी
थोड़ा इंतजार सही
स्टे होम को अपना
जिन्दगी मिलेगी नयी !
