ज़िंदगी
ज़िंदगी
एक खूबसूरत सा फलसफा है ये जिंदगी,
कभी दगा तो कभी वफा है ये जिंदगी।
मुश्किलें भी राहों में खड़ी करती तमाम जिंदगी,
हँस कर टाल दे जो इन्हें उन्हें करती सलाम ज़िंदगी।
कभी हवा तो कभी पानी है ये जिंदगी,
बागों में बहार की तरह सुहानी है ये जिंदगी।
हर इंसान के प्यार की दीवानी है ये जिंदगी,
कभी हकीकत तो कभी कहानी है ये जिंदगी।
प्यार, वफा, विश्वास हमसे चाहती है ये जिंदगी,
कभी हँसाए हमें तो कभी रुलाती है ये जिंदगी।
एक राज सी जो रहती बनी उस बात का नाम है जिंदगी,
जो गुजर चुका वो कल था बस आज का नाम है जिंदगी।
