STORYMIRROR

Sham Sunder Saini S.S.S

Others

3  

Sham Sunder Saini S.S.S

Others

तुम पढ़ोगे मुझे एक दिन

तुम पढ़ोगे मुझे एक दिन

1 min
388

जब उम्र ढली होगी

थोड़ी हवा चली होगी

मौसम में नमी होगी

रौशनी की कमी होगी

अंधेरा खलता होगा

एक चिराग जलता होगा

मुरझाया चेहरा होगा

मायूसी का पहरा होगा


खुली खिड़की चोर होगी

नजर कमजोर होगी

ख्वाहिशें थमी होंगी

आँखें जमीं होंगी

पन्ने पास तेरे होंगे

अल्फाज मेरे होंगे


मैं याद तो आऊंगा

शब्दों में रह जाऊँगा

तुम पढ़ोगे मुझे एक दिन

इस लायक बन जाऊँगा


Rate this content
Log in