जिंदगी क्या है
जिंदगी क्या है
जिंदगी क्या है इसके है रंग हज़ार
जिंदगी एक ख्वाब है,
जिसके हसीन पलो में हम जीते हैं,
खुशियों के ख्वाब संजोते हैं,
अपनी इच्छाओं को पूरा करते हैं,
जिन्दगी क्या है इसके है रंग हज़ार,
जिंदगी तो रब की देन है,
कुछ काम नेक कर जाओ
ईश्वर को हर पल याद करो,
दुनिया मे अपना नाम करो,
यू ही ना इसको बर्बाद करो,
जिंदगी क्या है इसके है रंग हज़ार,
चार दिनों का मेला है ये जिंदगी,
खुशियो से अपनी झोली भर लो,
गमो को अपने आँचल में छुपा लो,
अकेले आये है अकेले ही जायेंगे,
व्यर्थ में न चिंता में डूबे रहो ।
