STORYMIRROR

Smita Singh

Inspirational

4  

Smita Singh

Inspirational

जिंदगी के फलसफे

जिंदगी के फलसफे

1 min
279

अजनबी से जिंदगी के फलसफे है, आती जाती लहरों सा शोर है,

आती जाती सांसो की रहगुजर मे, सुख दुख के दौर है।


कभी नाउम्मीदी के मेले तो कभी, रौशनी के पुरजोर रेलै है,

कभी महफिलो से वाबस्ता, तो कभी भीड़ में भी अकेले है।


हां कुछ अजनबी से रिश्तों का, कर्ज महसूस होता है कभी 

लोग कहते है कि, अभी कर्ज की किश्तो का सफर बाकी है।


देखा तो है नदी को निकलते, लौटते नहीं देखा वहां

उसकी कलकल में, जिंदगी के अधूरे किस्सों का डूबना बाकी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational