जिंदगी का उतार चढ़ाव भरा सफर
जिंदगी का उतार चढ़ाव भरा सफर
यह जिंदगी का सफर है जो हंसी खुशी तय करने का प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि:
यह जिंदगी है कभी फूल कभी कांटे हमको बस चलते रहना है।
जिंदगी को जीते रहना है।
अच्छी तरह से जीते रहना है। बहुत सफलता मिल जाए तो अपने आप को लाट साहब नहीं समझना है।
उस सफलता का घमंड हमें नहीं करना है।
बहुत पैसा मिल जाए तो उसके घमंड में नहीं रहना है।
अपनी अपनी इंसानियत नेक नियति को नहीं छोड़ना है।
यह जिंदगी है कभी ठंडी छांव कभी तपती धूप
अगर ठंडी छांव मिले तो इतराना नहीं,और तपती धूप मिले तो घबराना नहीं।
बस अपने उसूलों को अच्छा बनाकर चलते जाना है चलते जाना है
।
जिंदगी को अच्छी तरह से बसर करते जाना है ।
जिंदगी के सफर को जिंदगी का सुकून बनाना है।
सारे गिले शिकवे छोड़ सबसे प्यार से जिंदगी बिताना है।
अपने स्वभाव को कुछ ऐसा रख कर की लोग आपके जाने के बाद भी आपको याद करें ऐसा कुछ कर जाना है।
जिंदगी के सफर को 100% सफल बनाना है।
स्वरचित कविता
विमला जैन
