जिंदगी जीना सिखा रही है
जिंदगी जीना सिखा रही है
जिंदगी जीना सिखा रही है,
कड़वे घूंट पीना सिखा रही है।
जिंदगी के इस इम्तेहान में,
जिंदगी से लड़ना सिखा रही है।
जिंदगी में आई समस्याओं से,
सुलझने का उपाय सिखा रही है।
जिंदगी पल पल बढ़ रहीं है,
हर लम्हे को जीना सिखा रही है।
जिंदगी-जिंदगी को आगे बढ़ा रही है,
हर अवस्थाओं से गुजरना सिखा रही है।
जिंदगी हमारी वो पाठशाला है,
जो जीवन का पाठ सिखा रही है।
जिंदगी ही तो वो खूबसूरत दर्पण है,
जो खूबसूरती को देखना सिखा रही है।
जिंदगी जीना सिखा रही है,
कड़वे घूंट पीना सिखा रही है।