जिंदगी बदल गयी है
जिंदगी बदल गयी है
सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी।
कोई गर्ल फ्रेंड में बिजी है
कोई बीवी के पीछे क्रेजी है।
किसी को नौकरी से फुरसत नहीं
किसी को दोस्तों की जरुरत नहीं।
कोई पढ़ने में डूबा है
किसी की दो-दो महबूबा है।
सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये हैं।
कोई हैलो बोलकर फोरमेलिटी करता है
कोई बात न करने के लिए गिल्टी करता है।
वक़्त वक़्त की बात है
किसी ने नम्बर सेव किया
किसी ने अजनबी सा बिहेव किया।
माना के अब हम साथ नहीं है
पर चुप-चुप रहने भी तो बात नही हैं।
कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद गाँठों को खोल लिया करो।
शिकायत हो तो दूर करो
पर यारों को खुद से न दूर करो।।
