STORYMIRROR

Kiran V

Romance Inspirational

4  

Kiran V

Romance Inspirational

जिंदगानी

जिंदगानी

2 mins
8

चाहे हो कोही कितना भी धनी,

सभी को हैं कुछ तो परेशानी !

दिल, दिमाग पर गहरी है निशानी,


हर किसी की है ऐसी कोई तो कहानी,

जो  नैनो में ले आती है पानी !

यादो संग मुश्किल है बितानी,

ये जिंदगानी !


थाम ले जो कोही हाथ,

तो अँधेरे में भी दिख जाए रोशिनी !

दिल से जो  कोई  निभाए साथ,

तो जिंदगी की हर परीक्षा को देने में होगी आसानी !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance