STORYMIRROR

Ankit Raj

Tragedy

4  

Ankit Raj

Tragedy

जिम्मेवारी कौन लेगा

जिम्मेवारी कौन लेगा

1 min
572

इतना फैली तबाही का 

अब जिमेवारी कौन लेगा

हुआ अनियंत्रित महामारी का

अब जिम्मेवारी कौन लेगा


नेतृत्व में कमी रही थी

या लोगों की गलती थी

तेजी से फैली चिनी वायरस का

अब जिम्मेवारी कौन लेगा


हम व्यस्त रहे चुनावों में

नेताएं कर रहे रैलियां थी

कम हुआ बेड, दवाइयां तो

इसका जिम्मेवारी कौन लेगा


चुनाव आयोग व्यस्त था 

राज्यों के चुनाव करने में

फिर से फैली महामारी तो

बोलो जिम्मेवारी कौन लेगा


बिना मास्क के घूम रहे थे

हमलोगों की भी गलती थी

सरकार ने व्यवस्था नहीं किया

तो बोलो जिम्मेवारी कौन लेगा


सफल काम हो जाने पर 

अपना पीठ थपथपाते है

गलती गर हो जाए तो

सिस्टम पर दोस लगाते है


सिस्टम पर दोस लगाने वाले

आखिर ये सिस्टम किसकी देन हैं

सिस्टम तो सरकारे के ही अधीन है

तो बोलो, हो रहे हजारों मौतों का 

आखिर जिम्मेवारी कौन लेगा


ऑक्सीजन कम हो जाने पर

ऑक्सीजन प्लांट लगाने से

क्या पहले हुए मौतों का

अब जिम्मेवारी कौन लेगा


कालाबाजारी हो रही दवाइयों का

निजी अस्पतालें बंद पड़े हैं

मरीज बेड के बिना दम तोड़ रहे हैं

ऐसा हालातों का जिम्मेवारी कौन लेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy