जिम्मेवारी कौन लेगा
जिम्मेवारी कौन लेगा
इतना फैली तबाही का
अब जिमेवारी कौन लेगा
हुआ अनियंत्रित महामारी का
अब जिम्मेवारी कौन लेगा
नेतृत्व में कमी रही थी
या लोगों की गलती थी
तेजी से फैली चिनी वायरस का
अब जिम्मेवारी कौन लेगा
हम व्यस्त रहे चुनावों में
नेताएं कर रहे रैलियां थी
कम हुआ बेड, दवाइयां तो
इसका जिम्मेवारी कौन लेगा
चुनाव आयोग व्यस्त था
राज्यों के चुनाव करने में
फिर से फैली महामारी तो
बोलो जिम्मेवारी कौन लेगा
बिना मास्क के घूम रहे थे
हमलोगों की भी गलती थी
सरकार ने व्यवस्था नहीं किया
तो बोलो जिम्मेवारी कौन लेगा
सफल काम हो जाने पर
अपना पीठ थपथपाते है
गलती गर हो जाए तो
सिस्टम पर दोस लगाते है
सिस्टम पर दोस लगाने वाले
आखिर ये सिस्टम किसकी देन हैं
सिस्टम तो सरकारे के ही अधीन है
तो बोलो, हो रहे हजारों मौतों का
आखिर जिम्मेवारी कौन लेगा
ऑक्सीजन कम हो जाने पर
ऑक्सीजन प्लांट लगाने से
क्या पहले हुए मौतों का
अब जिम्मेवारी कौन लेगा
कालाबाजारी हो रही दवाइयों का
निजी अस्पतालें बंद पड़े हैं
मरीज बेड के बिना दम तोड़ रहे हैं
ऐसा हालातों का जिम्मेवारी कौन लेगा।
