जिम्मेदारियां
जिम्मेदारियां
हर मुस्कान के पीछे
जरूरी नहीं है खुशियों का ही हाथ हों
गम का साया भी हो सकता हैं
जिम्मेदारियों का मतलब नहीं है बड़ा होना
कभी कभी बचपन को भी निभाना पड़ता हैं
लोगों के बीच रहने का संकेत अपनेपन का नहीं
अकेला पन भी तो हो सकता हैं
हर मुस्कान के
हर झूठ के पीछे गलतियां तो नहीं
कभी कभी दूसरो की खुशी भी हो सकती हैं
असफलता का मतलब सिर्फ कमजोरी नहीं
कभी कभी बेसहारा भी निभाती है
हर मुस्कान के पीछे।
