STORYMIRROR

शशि कांत श्रीवास्तव

Inspirational

2  

शशि कांत श्रीवास्तव

Inspirational

जीवन --सुषमा

जीवन --सुषमा

1 min
299


जीवन -सुषमा के पथ पर

चलने को -पड़ती है जरूरत

एक साथी की..

जो कदम -कदम पर देता साथ

और लाता है, जीवन में वह

खुशियाँ अगणित और अपार

जो -दामन को भर देता है

अपने प्यार के फूलों से

चलता साथ सदा वो

कदम से कदम मिलाकर

चाहे कितने भी कष्ट आये

जीवन -सुषमा के पथ पर -वह

खड़ा सदा बन ढ़ाल --जाने

किस जन्म का कर्ज चुकाने को, वह

बन आ गये हैं वो, मेरे जीवनसाथी

कब बीत गये वो स्वर्णिम दिन

उस पल का हमें न भान हुआ

आ गये हैं हम, जीवन के उस पल में

जहाँ....

हम--तुम के अलावा कोई न था

बस साथ निभाना,अंत समय तक

छोड़ न जाना बीच भँवर में

जाने क्या पुण्य किया था -हमने

जो तुम आ गये हो बन-मेरे जीवन साथी ||



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational