STORYMIRROR

Mukesh Tihal

Action Inspirational

4  

Mukesh Tihal

Action Inspirational

जीवन प्रवाह

जीवन प्रवाह

1 min
385

प्रकृति से बड़ा दोस्त नहीं होता

कैसे आता इससे नयापन सदा

पतझड़ सा बन जब जीवन बिखरा

देखो बसंत से महकता कैसे लम्हा

रुकावटें आती है जब किसी राह में

बन नदी बदल लेना अपनी धारा

उतार - चढ़ाव सब समय से आया

फिर भी रुकता नहीं कभी जीवन प्रवाह


प्रकृति देती है सबको हौसला

नहीं रहती जब जीवन इच्छा

गुणों से भरपूर जिंदगी की हवा

ना उदास मन से इसे तू बहा

जो सोचा एकदम अगर हो जाता

फिर कौन बदलता अपना कारवां

रुक - रूक कर इंतज़ार से जो मिला

उसमें बसा होता है रस जीवन प्रवाह का


प्रकृति से जो सच्चे मन से जुड़ा

उससे सफल ना कोई कभी होगा

हर आते - जाते पल को यादगार बना

जिस भी हाल में हो ख़ुशी से इन्हें बिता

अपनी कल्पना से कभी नहीं बंधना

लगे रहना खुद को महकाने में सदा

ऊँची - ऊँची उठी लहरों से डरकर

जीवन प्रवाह को तू ना ऐसे रोकना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action