STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Classics Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Classics Inspirational

संघर्ष

संघर्ष

1 min
247

संघर्ष के बिना सफलता का मजा कहां आता है 

इकतरफा सा मैच भी क्या कोई मैच कहलाता है 

सोना आग में तपकर और अधिक निखार पाता है 

मेहनत की रोटी का स्वाद कुछ अलग ही आता है 


धारा के विपरीत तैरने वाले को जोर बहुत आता है 

पर सफलता की कहानी भी तो वही लिख पाता है 

आंधी तूफानों से लड़कर एक वृक्ष खड़ा रह पाता है 

एक नन्हा सा बीज धरती का सीना फाड़ उग आता है 


सही और गलत के मध्य हर वक्त संघर्ष चलता रहता है 

सही के साथ चलने वाला आखिर में मंजिल पा जाता है 

कठिनाइयों से डरकर जो मैदान छोड़कर भाग जाता है 

ऐसा व्यक्ति जीवन का हर युद्ध हार "पप्पू" कहलाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action