STORYMIRROR

Ritu Rose

Drama Action Inspirational

4  

Ritu Rose

Drama Action Inspirational

जीवन का आधार

जीवन का आधार

1 min
237

और कोई नहीं देखेगा

 हमें ही खुद है देखनी

 लेखा-जोखा कर्मों का

 कर्मों की यह लेखनी


यही करोगे यही भरोगे

इसमें कोई संदेह नहीं

 भगवान भरोसे छोड़ कर देख

 क्यों जाना है तुझे कहीं

दर-दर भटक रहा है क्यों


 तेरे अंदर ही सब कुछ है

खुद का खुद में बना ओधा

दूसरों के लिए तुछ है

चिंता के भवर में पल-पल डूब जाता है

भले कर्म कर ले बंदे


बस यही काम आता है

 यह दिल से निभाने होते हैं

 नहीं भूलकर भी खोते हैं

इन पर ही होता है

 जीवन का आधार


प्यार से रखो इनको

नहीं होता इनका कारोबार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama