STORYMIRROR

Shabnam Parveen

Comedy Inspirational

4  

Shabnam Parveen

Comedy Inspirational

जीवन एक सागर

जीवन एक सागर

1 min
413


जीवन सागर में जो लेता गहरा होता है

मोती पाने का हकदार वही तो होता है


मज़ा क्या होता धारा का उसे क्या पता

किनारे खड़े हो कर जो समय दे बीता

वो तो सिर्फ अफसोस भरे आंसू ही रोता है


जीवन सागर में जो लेता गहरा होता है

मोती पाने का हकदार वही तो होता है


ये मोती ये फूल और ये सुबह का प्रकाश

मिले उसे जो करता है आत्मा में वास

आत्म प्रभु को छोड़ दास जग में क्यों रोता है


जीवन सागर में जो लेता गहरा होता है

मोती पाने का हकदार वही तो होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy