हरामी दोस्त...।
हरामी दोस्त...।
1 min
319
अगर मेरा दोस्त मुझसे कहे कि
सुन मैं कल आ रहा हू तुज से मिलने
तो एक हरामी दोस्त का जवाब
जल्दी आजा
दौड़ते हुए आना
और सुन
गिरना मत
और अगर गिर भी जाये तो रोना मत।
अगर रोये तो call कर देना
क्योंकि सुन
दर्द को भी गुस्सा दिलाकर
परेशान कर दे
ऐसा हरामी दोस्त हूँ में तेरा।
बस ये बात भूलना मत।।
