जहरीली हवा
जहरीली हवा
विषयुक्त हवा का चलन है
जो सारे जहां में फैल गया है
घरों में, कारखानों में, फैक्ट्रियों में,
दफ्तरों में, स्कूल-कॉलेजों में,
हर जगह
यह विष व्यापत है।
अब बस भयानक नतीजा बाकी है
कुछ दुष्परिणाम सामने आ चुका है ,
चारों तरफ बीमारी और महामारी है
जहरीली हवा बढ़ती ही जा रही है
दूसरी तरफ पेड़ कटते ही जा रहे हैं ...
क्या हम अपने लिए कोई दूसरा वातावरण बना रहे हैं?
रुक जाना बेहतर है !!
समझ पाना होशियारी !!
ना समझे तो
जहरीली हवा का तांडव नजर आएगा
इससे भी भयानक रूप
महाविनाश का
सामने आएगा !!
जहरीली हवा से सिर्फ हमें
बहादुर पेड़ ही बचा पाएगा ,
तो अब से भी जिम्मेदार बनो
पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ,
जहरीली हवा को वातावरण से मिटाओ !!
धुएं वाली फैक्ट्रियां बंद करो
धुएं वाली गाड़ियां बंद करो
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ
जहरीली हवा को
वातावरण से मिटाओ!
