STORYMIRROR

DRx. Rani Sah

Romance Classics

4  

DRx. Rani Sah

Romance Classics

जब से तेरा प्यार जाना

जब से तेरा प्यार जाना

1 min
383

इस ज़िंदगी के मायने जाने मैंने

जब से जाना तेरे प्यार को

जाना चमन और फूलों की बहार को


कोयल की कुहू कुहू जानी

जानी तितली मधु की कहानी

मीठे की मिठास

किसी के लिए हो जाना खास

प्रेम भरा एहसास

सब रूप रेखा आकार जाना

जब से तेरा प्यार जाना


नीले अम्बर की ऊँचाई

इश्क़ मोहब्बत की गहराई

उस चाँद की चमक

तारों की टिमटिमाहट

क्या होती है सच्ची मुस्कुराहट

दिल से दिल का तार जाना

जब से तेरा प्यार जाना


इन हवाओं का चलना

किसी के यादों में ढलना


बदलते मौसम का पैमाना जाना

क्यों हो जाता है दिल दीवाना जाना

बारिश की बूँदों का रफ़्तार जाना

जब से तेरा प्यार जाना। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance