STORYMIRROR

Raja S Aaditya Gupta

Romance

2.5  

Raja S Aaditya Gupta

Romance

जब कभो वो

जब कभो वो

1 min
992


कुछ अजीब सा लगता है

कभी दिल धड़कता है

तो कभी साँसें थम जाती है

ना जाने क्या हो जाता है

जब कभी वो दिख जाती है।


मन मचल उठता है

तन खिल सा जाता है

बहुत सुकून मिल जाता है

ना जाने क्या हो जाता है

जब कभी वो मुस्कुरा जाती है।


हवाएँ थम सी जाती है

मौसम रुख बदल लेता है

सारा जहाँ सपना लगता है

ना जाने क्या हो जाता है

जब कभी वो हँस जाती है।


सारा जहाँ मिल जाता है

खुशियाँ ही खुशियाँ दिखती है

प्यार ही प्यार बरसता है

ना जाने क्या हो जाता है

जब कभी वो बातें करती है।


कुछ अजीब सा लगता है

कभी दिल धड़कता है

तो कभी साँसे थम जाती है

ना जाने क्या हो जाता है

जब कभी वो दिख जाती है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance