जादू
जादू
कभी जादू बन जाती
अपनों की खामोशी
कभी हँसी बन जाती
मौसम है सरगोशी
कभी कहना होता मुश्किल
कभी सहना होता मुश्किल
कभी सपनों में जहान
ये जादू है या कोई सच
कभी जादू जैसा लगे 'सपना'
सबका साथ अच्छा लगे
जीवन बन जाये अल्फाज़
कभी बनती सबकी आवाज
कभी कविता कभी गजल
पढ़कर होती आँखे सजल
संगीतमय जीवन बन जाए
सपनों में पंख लग जाए।
