इतनी सी बात
इतनी सी बात
बात बस
इतनी सी थी
हम प्यार निभाने की खातिर,
हम अपनों को छोड़
तुम संग चल दिए थे,
न कभी कुछ चाह
न ही कुछ मांगा हमने,
बात बस इतनी सी थी
हमने तुम्हें पूरे,
और सच्चे दिल से
अपनाया था,
क्यों तुमने सारे अरमानों को
चकनाचूर किया,
अपना दिल दिया था हमने
क्यों उसे तोड़ दिया,
इतना आसान नहीं
प्यार निभाना यहाँ पर,
बात बस इतनी सी थी
तुम्हारे लिए,
छोड़ दिया हमने
अपना जहां !
