STORYMIRROR

इश्क़ में

इश्क़ में

1 min
14.6K


इश्क जब

किसी से

हो जाए

बहुत कुछ

खोना

पड़ता है ।

कुछ

खोकर

भी बहुत

कुछ मिल

जाता है ।


जीवन का

दस्तूर

यही है ।

इश्क मे

सब कुछ

सहना

पड़ता है ।


दुनिया के

दस्तूर रीति

रिवाजो के

साथ भी

जीना

पड़ता है ।


प्यार का

त्याग भी

करना पड़ता है ।

जीवन की कडुवी

सच्चाई का यही

अंजाम होता है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama