इश्क
इश्क
तेरे प्यार को लफ़्ज़ों में बयान करना मुश्किल है,
पर तुम्हारी मोहब्बत मेरी दुनिया का सब कुछ है।
तेरी यादों में खोया रहना मेरी ख़ुशी है,
और तेरी बाहों में सुकून पाना मेरी चाहत है।
तेरे साये में सोकर मुझे शांति मिलती है।
इस बेफिक्री के साथ, अपने आप को
तुझमें छोड़ देना मेरे लिए एक अनमोल उपहार है।
मेरी नींद तेरे ख़यालों में खो गई है,
और तेरी यादों में सोने से मुझे चैन मिलता है।
मेरे दिल की धड़कनों को अब मैं सुनता नहीं,
क्योंकि मेरे जीवन का असली एहसास तेरे दिल के करीब है।

