योग की महिमा
योग की महिमा
योग है जीवन का आधार,
शांति, शक्ति और सत्य का सार।
अंतरात्मा का अनमोल उपहार,
स्वयं को जानने का सच्चा विचार।
सूर्य नमस्कार की किरणें,
आत्मबल को देतीं हैं नयी रेखाएं।
प्राणायाम की हर साँस,
जीवन में लाती है नव आशाएँ।
योग का अद्भुत आसन,
तन-मन को करता है प्रशांत।
ध्यान की गहराइयों में डूबकर,
पाते हैं आत्मा का आनंद।
साधना से मिलता है विश्वास,
योग से जीवन में आता है विकास।
शरीर, मन और आत्मा का मेल,
योग से बनता है जीवन का खेल।
सदियों से चली आई यह विधा,
सत्य, धर्म और प्रेम की निधि।
योग की महिमा अपरंपार,
हम सबको यह है स्वीकार।