STORYMIRROR

Ritu Rose

Romance Action Inspirational

4  

Ritu Rose

Romance Action Inspirational

इश्क

इश्क

1 min
321

इशका दा चला वीजणा

धून थी इकतारे में

दम दम दम दम दम दम दम दम दमदम

साड्डे नाल चढगी चौबारे में साड्डे नाल चढगी चौबारे में

साड्डे नाल बढ़ेगी बुखारे में.............. 2

1

सोने मुखड़े पर सोणा रूप उसका छलका था

होठ है गुलाबी उसके रंग पंखुड़ियों,सा चमका था

जोबन तो चढ़ा जोर कासोणी लागे थी सोणे सरारे में

2

सोणी के रूप की आदत सी हो गई

काली घटा छाई वह बाहों में सो गई

नक्काशी चेहरे की हाय चंदा मोर का

सोणा मुखड़ा छट गया चंद सितारे में

3

पागल सा दिल हो गया

सोणी के ख्यालों में खो गया

उसे चुरा लूं दुनिया से बन जाऊं मैं तो चोर

ऐसे बस गई दिल बीच दिखती है नजारे में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance