STORYMIRROR

Kamlesh Rabari Ghana

Romance

4  

Kamlesh Rabari Ghana

Romance

इश्क

इश्क

1 min
558


अरे ओ आशिकी.... 

बीती बहोत सालो के बाद भी,

मुझे तो तेरी बेवफाई मे भी वफा दिखाई दे रही है..


पुरानी बातें

साथ बिताई रातें

मुझे 

आज भी याद आ रही है

 

तुम्हारी तो कोई बात नहीं *सनम*....

अच्छा हुआ हमे भूल गए तुम, 

 

वक्त तो ज्यादा गुजरा है

फिर भी 

मेरा दिल पूछता है.... 

तुम तो भूल गए होंगे,

याद नहीं होगी..... 

वो प्यार कि बातें .....


उसकी तो कोई बात नहीं.....

लेकिन 

चाहत से पूछता है, आज मेरा दिल...


ए "इश्क़" तू बता तेरी "तबियत" कैसी है...??


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance