STORYMIRROR

Nisha Nandini Bhartiya

Abstract

3  

Nisha Nandini Bhartiya

Abstract

इश्क हिन्दी और उर्दू का

इश्क हिन्दी और उर्दू का

1 min
272

हिन्दी उर्दू बहनों का इश्क  

इतना है अकबर

इक के न होने पर

अंजुमन होता दरबदर

लफ्जों का मिलन


कुछ इस तरह हुआ 

दूरियाँ मिटी

दिल इक दूसरे का हुआ 

अक्स एक का


दूसरे में देता दिखाई

एक सोती तो

दूसरे को आती अंगड़ाई 

बड़ी बेटी संस्कृत ने

यह तजुर्बा दिया 

सब भाषा की


अगलात को पकीजा किया 

हर किसी के तसव्वुर,

जेहन में दोनों रहती 

आफताब, चाँद होकर

रोशनी बिखेरती 

फनकारों को


जन्नत का रास्ता दिखाती

"निशा"नाजिश,इरफान से

रहना सिखाती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract