STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Thriller

3  

Minal Aggarwal

Thriller

इस पार उस पार

इस पार उस पार

1 min
181

पटरी पर 

सरपट दौड़ी चली आ रही थी 

रेलगाड़ी पूरी रफ्तार से 

हम इस पार खड़े थे 

रेलगाड़ी पटरी पार कर गई

हम पटरी पार करके 

उस पार चले गये

बच गये 

इसकी चपेट में 

आ जाते तो 

मर जाते 

इस पार से 

उस पार 

पटरी से न जाकर गर 

पुल से जाते तो 

गुजरती हुई रेलगाड़ी के ऊपर से होकर 

गुजर जाते 

कोई दुर्घटना घटित हो जाती 

वह पुल गिर जाता या

हम ही उस पुल से नीचे 

गिर जाते तो 

न इस पार

न उस पार 

हम तो बस 

इस दुनिया के पार ही

चले जाते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Thriller