STORYMIRROR

अनूप बसर

Inspirational

3  

अनूप बसर

Inspirational

"इस दिवाली"

"इस दिवाली"

1 min
320

बम्ब, पटाखों से दूर रहेंगे

पर्यावरण को हम बचाएंगे

इस दीवाली हम-सब मिलकर

एक-एक पौधा ज़रूर लगाएंगे।


सफाई करेंगे सावधान रहेंगे

पूरे परिवार के साथ रहेंगे

दोस्तों से इस फोन पर ही बात

अबकी बार ना गले मिलेंगे।


कोरोना संकट अभी टला नहीं

अपनी-अपनों की हिफाज़त है ज़रूरी

कुछ दिनों की और है ये मजबूरी

फिर हम-सब खुशियां मनाएंगे पूरी।


त्यौहारों पर संकल्प लेंगे

देशी रहकर देशी अपनाएंगे

हो चाहे कैसी भी परेशानी

हम-सब मिलकर उसे दूर करेंगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational